– बच्चों ने पेश किए मनमोहक कार्यक्रम
– पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में पुलिस लाइन प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में एसपी अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल के अलावा क्षेत्राधिकारीगण, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबकर इस पर्व का आनंद लिया। पुलिस परिवार के आयोजित इस कार्यक्रम ने एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
