श्रीराम राज्याभिषेक 17 को, आपरेशन सिंदूर की थीम पर सजेगा मंच

– धार्मिक आयोजन के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी भाव होगा प्रदर्शित
– अधिकारियों व कर्मचारियों को करेंगे सम्मानित, धर्म गुरूओं का मिलेगा आशीर्वाद
– बैठक में भाग लेते श्रीराम राज्याभिषेक मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव राजगद्दी 17 अक्टूबर को पीलू तले चौराहे पर धूमधाम से मनाई जायेगी। इस बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंच को भव्यता प्रदान करने के लिए आपरेशन सिंदूर की थीम से सजाया जायेगा जिससे धार्मिक आयोजन के साथ राष्ट्रभक्ति का भी भाव झलकेगा। कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक कर बनाई रणनीति।
उक्त निर्णय श्रीराम राज्याभिषेक मंडल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये मंडल के अध्यक्ष फरहत अली सिददीकी ने कहा कि महानंद रामलीला कमेटी द्वारा परंपरागत राजगद्दी का कार्यक्रम पीलू तले चौराहा पर होता है जिसको इस बार बडी ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। मंडल के संयोजक विनोद गुप्ता ने कहा कि ईद, बकरीद, नवरात्रि एवं विजयादशमी आदि पर्वों को जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक संपादित कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजगद्दी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गई है। संचालन करते हुये मंडल के महामंत्री दिलीप मोदनवाल ने कहा कि 17 अक्टूबर को पीलू तले चौराहे पर होने वाले राजगद्दी कार्यक्रम को इस बार अलग अंदाज में मनाया जायेगा जिसमें आपरेशन सिंदूर की थीम पर स्टेज बनाया जायेगा जिससे धार्मिक आयोजन के साथ साथ राष्ट्रभक्ति का भी भाव प्रदर्शित हो। बैठक में संरक्षक उमेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, आडिटर राजीव पोरवाल, अजय साहू, विमल गुप्ता एडवोकेट, राजेश मोदनवाल संतोष मोदनवाल, घनश्याम विनय, मनोज सोनी, सत्येंद्र अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, आकाश मोदनवाल, आजम खान, गुलाम अली, नूर आलम, रोहित चौरसिया आदि मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *