Breaking News

घर की दीवारों के पीछे छिपा खौफनाक सच, साले ने रची जीजा की हत्या की कहानी

 

यूपी के बागपत में अंतरजातीय विवाह करने पर भजन विहार कॉलोनी निवासी विकास गुर्जर (28) की ससुराल नंगलाबड़ी गांव में साले आकाश ने अपनी पत्नी निधि, साली अंकिता और पड़ोसी विजय के साथ मिलकर ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी आरती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नंगलाबड़ी गांव निवासी आरती चौधरी की शादी किरठल गांव के युवक से आठ साल पहले हुई थी। शादी के करीब चार साल बाद आरती ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया और अपने बेटे को लेकर मायके में रहने लगी।  मंदिर में की विकास और आरती ने शादी दो साल पहले उसकी मुलाकात मूलरूप से अहेड़ा और वर्तमान में बागपत की भजन विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विकास गुर्जर से हुई। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और खेकड़ा में किराये के मकान में रहने लगे।

शादी से आरती का दिल्ली जल बोर्ड में ठेकेदार भाई आकाश खुश नहीं था और इसको लेकर उनके बीच झगड़ा भी हो चुका था। आरती के हाथ में चार दिन पहले दर्द होने पर वह मायके में आ गई और विकास भी शाम को वहां आकर सुबह काम पर चला जाता था।  आरोपी ने पिता के साथ भी की मारपीट आरती की मां नीतू देवी व पिता कंवरपाल पड़ोस में दूसरे मकान में रहते थे। सोमवार रात उसकी मां नीतू पैतृक मकान में कपड़े लेने के लिए चली गई। वहां पर उसके भाई आकाश ने मां के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और इन्वर्टर का बैटरा उठाकर तोड़ दिया। इसका पता चलने पर वहां पहुंचे उसके पिता कंवरपाल के साथ भी मारपीट की गई। विकास के सिर पर ईंट से किए कई वार आरती अपने पिता को बचाने गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। तभी वहां पर विकास ने आकर उसे बचाने का प्रयास किया तो आरती के भाई आकाश ने अपनी पत्नी निधि, साली अंकिता और पड़ोसी विजय के साथ मिलकर विकास के सिर पर ईंट से कई वार किए। वह नीचे गिर गया। तब भी उसके सिर पर वार करता रहा। इससे उसकी मौत हो गई। ‘आरती को मत मार, चाहे मुझे मार दे’ रटौल स्थित नंगलाबड़ी की आरती चौधरी के साथ अंतरजातीय विवाह करने वाले विकास गुर्जर ने पत्नी को बचाने के लिए जान की परवाह नहीं की। जब आकाश अपनी बहन आरती को मार रहा था तो विकास ने अपने साले आकाश से कहा कि आरती को मत मार, चाहे मुझे मार दे।

इसके बाद आकाश ने आरती को छोड़ विकास पर ईंट से वार करने शुरू कर दिए।  पति विकास की हत्या के बाद आरती के आंसू नहीं थम रहे थे। उसने बताया कि सोमवार रात उसके पति विकास घर आए और बड़ी भाभी के पास चले गए। तभी छोटी भाभी निधि ने फोन करके अपने पति आकाश को बुला लिया।  ईंट से मारकर की विकास की हत्या आरती ने आरोप लगाया कि आकाश अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसको और उसके बेटे को मारना चाहता था। इसी बात को लेकर आकाश ने घर में झगड़ा किया। उसने अपने माता-पिता को बचाने का प्रयास किया तो आकाश ने उसका सिर पकड़कर ट्रैक्टर में मार दिया। तभी पीछे से आए पति विकास ने उसे बचाने का प्रयास किया तो ईंट मारकर उसके सामने ही विकास की हत्या कर दी। पति को आखिरी बार देख भी नहीं पाई आरती उधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने विकास का अंतिम संस्कार कर दिया। आरती अपने पति को आखिरी बार देख भी नहीं पाई, जो दिनभर अपने भाई व भाभी समेत अन्य आरोपियों को कोसती रही।

चिल्लाकर बोला आकाश, ऐसे मारा जाता है आदमी, जाकर देख लो आरती ने बताया कि आकाश उसके सामने ही पति विकास के सिर पर ईंट से वार करता रहा। उसने बचाने का प्रयास किया तो भाभी निधि और अंकिता ने उसे पकड़कर पीछे खींच लिया और पति को बचाने नहीं दिया। इसके बाद गली में आकाश चिल्लाकर कहने लगा कि आदमी ऐसे मारा जाता है। घर में आकर देख लो। तब वहां लोगों की भीड़ लग गई। डायल 112 पर कई बार किया फोन आरती ने बताया कि रात में घटना होने के बाद उसने पुलिस को बुलाने के लिए फोन किया। इस दौरान डायल 112 पर कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बाद में गांव के लोगों के फोन करने पर पुलिस वहां आई और घटना की जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी आरती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक के पिता बोले, विकास ने प्रॉपर्टी बेचकर दिए 50 लाख रुपये भजन विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल रामकिशन ने कहा कि उसके दो बेटों और एक बेटी में विकास सबसे छोटा था। उन्होंने विकास और आरती की शादी से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि दोनों साथ रह रहे थे। उन्होंने बताया कि युवती पक्ष के लोग विकास पर रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। विकास ने प्रॉपर्टी बेचकर करीब 50 लाख रुपये अपने ससुराल वालों को दे दिए। इसी वजह से विकास से दो सप्ताह से कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने पत्नी और अन्य ससुराल वालों पर रुपयों के लिए विकास की हत्या करने का आरोप लगाया। आरोपी ने खुद बताया क्यों जीजा को मार डाला  इस मामले में एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। आकाश अपनी बहन आरती चौधरी के पहले पति से विवाद होने पर विकास गुर्जर से शादी करने पर खुश नहीं था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *