Breaking News

अनुशासन में रहकर बूथों को मजबूत करें पार्टीजन: सुरेन्द्र

– सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश सचिव का स्वागत
– बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में जहां बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया गया वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में पीडीए सरकार बनाए जाने की रणनीति बनाई गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश सचिव का माला पहनाकर स्वागत किया गया। शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें बूथ कमेटी के स्थलीय सत्यापन एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा विधानसभावार की गई। सबसे पहले सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष आशीष कुमार नामदेव एवं बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश सचिव कालिका प्रसाद कोरी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में पार्टी के सभी लोगों को अनुशासन में रहकर काम करने और अपने अपने बूथ को मजबूत करने का निर्देश दिया। जिससे पीडीए सरकार बने और प्रदेश में एक बार फिर से अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने। प्रदेश में विकास कार्य हों खुशहाली आए संविधान और मान सम्मान सुरक्षित हो। प्रदेश तरक्की के रास्ते आगे बढ़े। बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजयार ने किया। बैठक में विधायक सदर चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या, चेयरमैन नगर पालिका परिषद राजकुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, दलजीत निषाद, वीरेंद्र यादव, दयालु गुप्ता, विपिन यादव, प्रवक्ता जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह एडवोकेट, पूर्व डीआईजी रामतीरथ परमहंस, सुशील पटेल दोषी, गणेश वर्मा, डा रामनरेश पटेल, रीता प्रजापति, राम कृपाल सोनकर, सुघर लाल यादव, देवेंद्र लोधी पुत्तन, डा सैयद अफसर अली, संगीता राज पासवान, डीजी कुशवाहा, डा अमित पाल, अमित मौर्या, संदीप श्रीमाली, उदय राज लोधी, सुहैल खान हेमू, शिव सिंह यादव, वसीम अहमद, कलीम खान, विकल्प मौर्या, ललित सैनी आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

खेसहन व बेर्रांव को गाजीपुर फीडर से जोड़ने की मांग

– भाकियू महाशक्ति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन – डीएम को ज्ञापन देने जाते भाकियू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *