Breaking News

गोकशी में लिप्त होने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्यवाही

 

खागा, फतेहपुर। कोतवाली परिसर में बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गोकशी करता या करवाता हुए पाया गया तो उसके घर पर बुलडोजर की कार्यवाही होगी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र ने क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी में हुई गोकशी की घटना में आरोपी व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ में पकड़ने वा कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए खागा कोतवाल की जमकर तारीफ की,साथ ही उपस्थिति सभी लोगों ने भी ताली बजाकर कोतवाल के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। मोहर्रम पर्व पर शासन वा जिला प्रशासन की गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी अस्त्र शस्त्र छुरी बल्लम तलवार आदि का प्रदर्शन नहीं होगा। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कहा कि कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी भी व्यक्ति के पास नहीं है,त्यौहारों में अगर अराजकता फैलाई तो ऐसी कार्यवाही होगी कि अराजकता फैलाने वालों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने सभी लोगों से अपील किया कि अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी कोई भी गोकशी की घटना होती है तो उसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दें,साथ ही उन्होंने मुहर्रम के पर्व को भी हमेशा की तरह आपसी भाईचारे वा प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण में वातावरण में संपन्न करवाने में तहसील प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष चौ.राजेश यादव, गगन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, महामंत्री दिनेश सिंह राजपूत, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी, मंत्री राजू तिवारी, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, निर्मल सिंह यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *