मदरसे के छात्रावास में छात्र की चाकू मारकर हत्या

बलरामपुर के तुलसीपुर के जामिया निमिया अरेबिक कॉलेज (मदरसा) के इटवा चौराहे पर स्थित छात्रावास में रह रहे 11 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। अभी तक वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। तुलसीपुर के जामिया निमिया मदरसे में स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी महफूज खां को 11 वर्षीय वर्षीय बेटा अयान कक्षा दो का छात्र था। वह यहां मदरसे के छात्रावास में रहकर आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रहा था। शुक्रवार की सुबह कमरे में उसका शव मिला। उसके शरीर पर चाकू से वार किया गया था। यह देख वहां पर रह रहे अन्य छात्रों में अफरा तफरी मच गई।

इसकी जानकारी मदरसा प्रबंधन को दी गई। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी योगेश कुमार कहते हैं कि कक्षा दो के छात्र अयान की चाकू मारकर हत्या का मामला आया है। हत्या की वारदात किसने की है, इसके बारे में जानकारी की जा रही है। हरेक पहलू का अध्ययन किया जा रहा है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *