– पालिका कर्मियों की कलाई में बांधी, चेयरमैन ने बच्चों को किया सम्मानित
– अस्ती स्कूल में छात्राओं को सम्मानित करते चेयरमैन।
फतेहपुर। हर घर तिरंगा थीम एवं वेस्ट सामग्री से राखी बनवाकर नगर पालिका के सफाई कर्मियो को स्कूल की छात्राओं द्वारा राखी बंधवाने का कार्यक्रम किया जाना था। इसी क्रम में अस्ती माडल प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका आसिया फारुखी एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम चेयरमैन राजकुमार मौर्य की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह, स्वास्थ्य लिपिक मो० हबीब एवं निर्माण लिपिक कमल बिहारी की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की छात्राओं ने मेहमानों के स्वागत में स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति की। जिसे सभी लोगो ने सराहा। स्कूल की छात्राओं द्वारा वेस्ट सामग्री से बनायी गयी राखी सफाई कर्मियो राकेश, संजय, शनि, नरेन्द्र, रामकुमार, मनोज, आकाश एवं राजू को बाँधी गयी। साथ ही साथ अध्यक्ष एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक को भी राखी बांधी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन राजकुमार मौर्य एवं अधिशासी अधिकारी ने अपने उद्बोधन में हौसला अफजाई करते हुए चित्रकला एवं राखी बनाने की प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने गीले, सूखे कचरे एवं तिरंगे के महत्व को समझाया।
