Breaking News

शेयर बाजार में भूचाल: 15 मिनट में डूबे 2.52 लाख करोड़, निवेशकों में हड़कंप

 

घरेलू शेयर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 800 अंक से अधिक की गिरावट आई जबकि निफ्टी 24,600 अंक से नीचे आ गया. खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 764.88 अंक फिसलकर 80,839.90 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 222.20 अंक फिसलकर 24,574.70 पर कारोबार कर रहा था. इस गिरावट में निवेशकों का 15 मिनट में 2.52 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी रही. सेंसेक्स बुधवार को 410.19 अंक की बढ़त के साथ 81,596.63 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 129.55 अंक चढ़कर 24,813.45 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के पीछे का कारण बुधवार को अमेरिकी शेयर मार्केट में देखी गई बड़ी गिरावट के बाद आई है. US बॉन्ड यील्ड में तेजी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कट बिल को लेकर यूएस मार्केट में चिंता है. अमेरिका के 20 साल के सरकारी बॉन्ड पर यील्ड नवंबर 2023 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. वहीं, मूडीज ने भी पिछले शुक्रवार को अमेरिका का क्रेडिट रेटिंग घटा दी थी. इसके बाद से निवेशकों का भरोसा कमजोर बना हुआ है. वहीं भारत में भी इसका असर देखने को मिला है, इसके साथ ही बैंकिंग और आईटी शेयरों में कमजोरी के कारण बाजार नीचे आ गया है.

मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, सितंबर 2024 के हाई से भारतीय शेयर बाजार में हाल ही आई गिरावट आपके लिए लंबे समय में निवेश करने का शानदार मौका लेकर आई है. ब्रोकरेज फर्म ने जून 2026 के लिए अपने बेस केस सेंसेक्स के टारगेट को रिवाइज किया है. मॉर्गन स्टेनली ने जून 2026 तक सेंसेक्स का बेस टारगेट 89,000 तय किया है. जो इस समय से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. हालांकि मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि जून 2026 की शुरुआत में सेंसेक्स 1 लाख को छू सकता है.

About NW-Editor

Check Also

अब WhatsApp पर भी होंगे Ads! चैट कितनी सुरक्षित रहेगी? जानें पूरा अपडेट

  नई दिल्ली: आज  के समय में करोड़ों लोग सिर्फ चैट और कॉल के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *