जेल में बंदियों की बहनों को पिलाई चाय व शीतल जल

– जिला अपराध निरोधक समिति के कैंप का जेलर ने किया शुभारंभ
–  जेल में कैंप लगाए जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के आदेशानुसार जिला कारागार में जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण के नेतृत्व में कैंप लगाकर रक्षाबंधन पर्व को लेकर जेल में आई हुई बहनों के साथ परिवार के बच्चों के लिए शीतल जल चाय, बिस्कुट इत्यादि के साथ उचित बैठने की व्यवस्था की गई। कैंप का शुभारंभ फीता काटकर जेलर अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में समिति के सहसचिव शैलेंद्र शरन सिम्पल ने जेलर अनिल कुमार को माला पहनाकर एवं समिति ने प्रकाशित सेवा पथ पुस्तिका भेंट की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जेलर अनिल कुमार ने समिति द्वारा इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से यह कार्य प्रशंसनीय है। रक्षाबंधन पर्व पर कैंप लगाकर जेल में बंदियों की बहनों एवं पारिवारीजनों के लिए जो व्यवस्था सुनिश्चित की इस सहयोग के लिए समिति के पदाधिकारियो एवं सदस्यों कार्य सराहनीय है। कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति के विनोद कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी जेलर कृपाल सिंह एवं डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह, समिति के अरुण जायसवाल एडवोकेट, शेर आलम, आशीष मिश्रा एडवोकेट, गौरव गुप्ता एडवोकेट, वीरेंद्र साहू, दिनेश विश्वकर्मा, मोहम्मद आसिफ, राम प्रकाश गुप्ता, नारायण बाबू गुप्ता, सुशील गुप्ता फौजी, रामखेलावन साहू, मनोज कुमार सहित कारागार के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *