filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 37;

टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने जुलूस

– नहर कालोनी से नारेबाजी करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट
– डीएम के माध्यम से पीएम को भेजा मांगो का ज्ञापन
– नहर कालोनी से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट जाते शिक्षक।
फतेहपुर। उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता संबंधी दिए गए आदेश के विरोध में प्राथमिक व जूनियर शिक्षकों का लगातार विरोध जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक नहर कालोनी में एकत्र हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के माध्यम से पीएम को मांगों का ज्ञापन भेजते हुए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त किए जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अगुवई में शिक्षकों ने नहर कालोनी से विशाल जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए सभी शिक्षक कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। शिक्षकों का कहना रहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के जारी होने से शिक्षकों में बेहद नाराजगी है। अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रभावी होने से नियुक्त शिक्षकों की न्यूनतम अर्हताएं हैं। इसके बावजूद टीईटी को अनिवार्य किया जाना सही नहीं है। शिक्षकों का कहना रहा कि यदि शिक्षक विरोधी निर्देश पर प्रभावी कदम न उठाए गए तो सभी शिक्षक बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर जितेन्द्र कुमार वर्मा, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, शशांक सिंह, विजय त्रिपाठी, विनोद श्रीवास्तव, अलोक शुक्ल, अमित त्रिवेदी, दिनेश सिंह, शिव प्रकाश गौतम, शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अनुराग मिश्र, हर्षवर्धन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राम बहादुर, अखिलेश त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, बलराम सिंह, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा सभी ब्लॉक मंत्री सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *