Breaking News

“तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खर्चों पर उठाए सवाल, कहा- कहां से आएगा इतना पैसा?”

 

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए जनता से लोकलुभावन वादे किए जा रहे हैं. वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच रविवार (28 सितंबर) को नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

 

 

तेजस्वी यादव ने RJD कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और बजट को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन आज भी प्रदेश भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की मार झेल रहा है.

बजट और घोषणाओं पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

RJD नेता ने राज्य सरकार की बजट और हालिया घोषणाओं पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा पिछले कुछ समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुल मिलाकर 7.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की घोषणाएं कर चुके हैं, जबकि राज्य की वित्तीय स्थिति इतनी बड़ी योजनाओं को संभालने में सक्षम नहीं है.

‘घोषणाएं केवल जनता को भ्रमित करने के लिए’

तेजस्वी यादव ने दावा किया ‘बिहार का कुल बजट लगभग 3.16 लाख करोड़ रुपए है, जिसमें से करीब दो लाख करोड़ रुपये वेतन, पेंशन और ब्याज जैसे प्रतिबद्ध मद में ही खर्च हो जाते हैं. इससे सरकार के पास योजनाओं और विकास कार्यों के लिए केवल लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपए बचते हैं. ऐसे में ये घोषणाएं केवल जनता को भ्रमित करने और चुनावी माहौल बनाने का तरीका हैं’.

‘राज्य का राजस्व कैसे बढ़ेगा, राशि कहां से आएगी?’

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर राज्य का राजस्व कैसे बढ़ेगा, राशि कहां से आएगी और घोषणाएं धरातल पर कब पूरी होंगी. इसके साथ ही तेजस्वी ने महिलाओं को 10 हजार रुपए की राशि देने की राज्य सरकार की योजना पर भी सवाल उठाया. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार एक रुपया देकर बिहार का वर्तमान और भविष्य खरीदना चाहते हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें हटाएगी भी और हराएगी भी.

‘भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र बन चुके हैं सीएम नीतीश’

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में इंजीनियरों के यहां से करोड़ों रुपए बरामद होते हैं. ‘एक इंजीनियर के घर से 13 करोड़ कैश और 500 करोड़ की संपत्ति मिली, दूसरे ने 12 करोड़ जला दिए, शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों के यहां करोड़ों रुपए मिले लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती क्योंकि यह राशि ऊपर तक पहुंचती है. उन्होंने कहा ‘उन्हें (मुख्यमंत्री को) जनता और विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए’. सीएम पर नीतीश कुमार पर तीखा वार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पहले हम उन्हें भीष्म पितामह मानते थे, लेकिन अब वह भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र बन चुके हैं.

About SaniyaFTP

Check Also

औरंगाबाद सोन नदी ने छीनी सांसें – नाव हादसे में कई मौतें, 6 लापता

  बिहार के औरंगाबाद से एक घटना सामने आई है, जहां नवीनगर प्रखंड के बड़ेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *