कर्नाटक के मैसूर से एक दिल-दहलाने और भयंकर अपराध की खबर सामने आई, जिसने इंसानियत पर सैकड़ों सवाल खड़े कर दिए। घटना गेरसनहल्ली गांव की है। जहां एक 20 साल की विवाहित महिला रक्षिता की उसके प्रेमी सिद्धारजू ने बड़े ही क्रूरता से हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी ने पहले रक्षिता के मुंह में विस्फोटक सामग्री डाला फिर उसे ट्रिगर से उड़ा दया, जो कि आमतौर पर खदानों में जिलेटिन स्टिक्स फोड़ने के लिए इस्तेमाल होता है। इस घटना से आसपास के इलाके में हरकंप मच गया है।
घटना की खबर मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद वहां का नाजारा भयावह और डरावना था। पुलिस ने बताया कि रक्षिता का शव लॉज के बिस्तर पर मिला। उसके चेहरे का निचला हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया था और फर्श पर खून का तालाब बन गया था। इसके बाद सलिग्राम पुलिस ने सिद्धाराजू को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि घटना भेर्या गांव के एक लॉज में हुई, जहां रक्षिता और सिद्धाराजू साथ रुके थे। रक्षिता की शादी केरल के एक मजदूर से हुई थी, लेकिन वह अपने रिश्तेदार सिद्धाराजू के साथ गैरकानूनी संबंध में थी। लॉज में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद सिद्धाराजू ने यह खौफनाक कदम उठाया।
अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाला सिद्धाराजू ने घटना के बाद लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। आरोपी ने दावा किया कि रक्षिता की मौत मोबाइल फोन के फटने से हुई। लेकिन भागने की कोशिश में वह स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया।