– रजिस्ट्री बाबू के गुस्से भरे लहजे का षिकार होते हैं आवेदक
फतेहपुर। कचेहरी प्रांगण स्थित डाकघर की हालत बद से बदतर है। उस पर कोढ़ में खाज रजिस्ट्री बाबू मोहित कुमार का गुस्सा भरा लहजा शामिल है। जिससे यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से लाइट न आने के कारण कचेहरी प्रांगण स्थित डाकघर में कार्य बाधित रहा। डाक व रजिस्ट्री करने वाले आवेदक महिला और पुरूषों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उस पर रजिस्ट्री सीट पर बैठने वाले बाबू मोहित कुमार का आवेदकों के प्रति गुस्से से बात करना व सही राय न देना कोढ़ में खाज का काम कर रहा। बतातें चले कि कोर्ट से संबंधित या विद्यार्थियों व जमानतदारों की डाक पंजीयन, वितरण जनरेटर न होने के कारण डाक प्रक्रिया अपने समय से बाधित है जिसके कारण डाकघर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। बुधवार को कचेहरी डाकघर में आवश्यक कार्यों के लिये आवेदको का आना जाना लगा रहा। रजिस्ट्री सीट से नदारत रहे मोहित बाबू गर्मी के कारण आने वाले लोगो से अभद्र भाषा से जवाब देते नजर आए। कचेहरी डाकघर के हाल ये भी है कि आये दिन प्रधान बाबू व कर्मचारियों के बीच अधिवक्ताओं से बहस होना आम बात है। सूत्रों के मुताबिक सब पोस्टमास्टर की मेहरबानी से नियुक्त कथित रजिस्ट्री बाबू मोहित कुमार अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिलना आम बात है।