गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस तीस को

– गुरू ग्रंथ साहिब के पाठ में सिक्ख समुदाय ने लिया हिस्सा

फतेहपुर। आगामी तीस मई को सिक्खों के पांचवे गुरू गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया जाएगा। शहीदी दिवस की तैयारी चालीस दिन पहले से सुखमनी साहिब के पाठ से आरंभ हो गई थी। जो लगातार चालीस दिन तक चला। इसके उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब का साप्ताहिक पाठ की आरंभ 23 मई को हुआ। जिसकी समाप्ति 30 मई को होगी। जिसके उपरांत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में ठंडे छबील के लंगर (शर्बत) की सेवा होगी। ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सेवक चरनजीत सिंह की अगुवाई में मनाया जाएगा। सुखमनी साहिब के पाठ में ज्ञानी सिमरजीत सिंह, हरजीत कौर, हरविंदर कौर, ईशर कौर, ज्योति कौर, मंजीत कौर, सतनाम कौर, परमीत कौर, सिमरन, वीर सिंह उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *