– कोट गांव के मुख्य मार्ग में बड़े गड्ढे का दृश्य।
खागा, फतेहपुर। जनपद व गांव में विकास की पहली सीढ़ी सड़क होती है अगर सड़के ही गड्ढे में तब्दील हो जाए तो विकास पर संकट स्वाभाविक है। ऐसा ही कुछ हाल धाता विकास खंण्ड के कोट गांव के मुख्य मार्ग का है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2013 से 2017 के बीच बने कोट चंदनमऊ मार्ग के जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चंद कदम दूरी पर बारिश के कारण गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे मरीजों और बड़ी तादाद में स्कूली बच्चों का निकलना मुश्किल है और आम जनमानस प्रभावित है। ग्रामीणों का कहना है खुद हर वर्ष मिट्टी डालकर गड्ढा भरते हैं लेकिन बारिश में बह जाती है जिससे पैसों की हानि होती है। वहीं स्थानीय लोगों में मुखिया, गुलाब, तौफीक, राम सवेरे, नरबद ने बताया कि कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। समस्या पूर्व की तरह है और सुगम यातायात न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
