Breaking News

इश्क में हद पार: फौजी प्रेमी की सगाई पर तीन बच्चों की मां का खौफनाक कदम

 

उत्तर प्रदेश:  संभल में तीन दिन पहले हुए एसिड अटैक की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने टीचर पर एसिड फेंकने वाले मुख्य आरोपी नीशू को गुरुवार रात एक मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ में आराेपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. नीशू ने बताया कि इस साजिश के पीछे पीड़ित टीचर के मंगेतर की पूर्व प्रेमिका जाह्नवी का हाथ था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि जाह्नवी ने पहले से ही शादीशुदा थी. उसके तीनबच्चे भी थे, लेकिन ये बात उसने फौजी उपेंद्र से छुपाई हुई थी. ऐसे में जब फौजी को इस सच्चाई का पता चला तो उसने जाह्नवी को छोड़ दिया. लेकन अलग होने के बाद जाह्नवी लगातार फौजी पर नजर रखती रखने लगी.

3 बच्चों की मां ने फौजी को ऐसे लिया झांसे में

पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़िता के मंगेतर फौजी उपेन्द्र और जाह्नवी की मुलाकात लगभग दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. ऐसे में जाह्नवी ने अपनी पहली शादी और तीन बच्चों की बात छिपाकर फौजी उपेंद्र को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इस बात से आनजान उपेंद्र ने मंदिर में जाह्नवी से शादी कर ली. लेकिन इसके कुछ बाद उपेंद्र को जाह्नवी की पहली शादी और तीन बच्चों की मां होने की बात का पता चला. ऐसे फौजी उपेंद्र ने छह महीने बाद ही जाह्नवी से शादी तोड़ दी थी.

इंस्टाग्राम पर बनाया फेक अकाउंट

इस बीच फौजी की शादी एक टीचर से तय हो गई. मामले की जानकारी जाह्नवी को लगी तो उसने इसे रोकने की साजिश रची. अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए जाह्नवी ने एक शातिर तरीका अपनाया. उसने सबसे पहले डॉ अर्चना के नाम से एक इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाया. फिर इसके जरिए अमरोहा के रहने वाले नीशू से बातचीत शुरू की. इसी बीच जान्ह्ववी ने बन डॉ. अर्चना बनकर नीशू को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.

नीशू को प्रेमजाल में फंसाकर रची साजिश

जान्ह्ववी ने नीशू से एक झूठी कहानी बताकर उससे शादी करने का ऑफर दिया. उसने नीशू को बताया कि उसकी एक बहन है. उसका नाम जाह्नवी है और उसे उपेंद्र का एक शख्स धोखा दे रहा है. उसने कहा कि अगर वो उपेंद्र से इसका बदला लेगा तो वो ( डॉ. अर्चना) उससे शादी कर लेगी. डॉ. अर्चना के झांसे में आकर नीशू इसके लिए तैयार हो गया. इसके बाद जाह्नवी ने उपेंद्र की शादी को रुकवाने के लिए एसिड अटैक का प्लान बताया. जाह्नवी की बातों में फंसे नीशू ने 23 सितंबर को फौजी उपेंद्र की मंगेतर (टीचर) पर एसिड फेंक दिया.

75 सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ खुलासा

एसिड अटैक का मामला सामने आने के बाद सीओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें एसिड अटैक के आरोपी की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने 75 जगहों की सीसीटीवी फुटेज चेक किए. फुटेज के आधार पर पहचान के बाद गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में नीशू को अरेस्ट कर लिया. उसके दोनों पैरों में लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुद आरोपी से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को नीशू ने जाह्नवी के बारे में बताया. इसके बाद संभल पुलिस एसिड अटैक के पीछे की मुख्य साजिशकर्ता मोदीनगर की रहने वाली है जाह्नवी तक पहुंची और उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

About NW-Editor

Check Also

“छोटे लड़के को देख डोल गया दो बच्चों की मां का दिल, कहा- ‘चलोगे मेरे साथ?’ और दिया एक्स-पति को मंगलसूत्र”

संभल: प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है और उम्र से भी बेगाना होता है. जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *