जयपुर: 15 दिन की लावारिस नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका गया। रोते-बिलखती मिली नवजात को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया- मासूम पूर्णतया स्वस्थ है। SHO (विश्वकर्मा) रविन्द्र सिंह नरुका ने बताया- विश्वकर्मा के रोड नंबर-18 पर शराब दुकान के पास नवजात बच्ची मिली। सुबह करीब 7 बजे राहगीरों को सड़क से करीब 10 मीटर अंदर झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर कुछ राहगीर रोड से अंदर झाड़ियों की तरफ गए। झाड़ियों में कपड़े में लपटी हुई नवजात बच्ची रोते हुए दिखाई दी।
नवजात बच्ची के लावारिस हालत में मिलने का पता चलने पर लोगों की भीड़ लग गई। विश्वकर्मा थाना पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत नवजात बच्ची को संभालते हुए कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए एडमिट किया।
परिजनों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस ;डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया- नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उसका जन्म करीब 15 दिन पहले होना प्रतीत होता है। पुलिस की ओर से अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है।