यूपी के उन्नाव जिले में उस समय हंगामा मच गया, जब एक छात्रा ने सरेआम युवक को चप्पलों से पीट दिया और उस पर थप्पड़ बरसा दिए. इस दौरान राह चलते लोग तमाशा देख रहे थे. इसी दौरान इस घटना का वीडियो बनाकर किसी से सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिर वीडियो वायरल हो गया. ये घटना उन्नाव के गंगाघाट थाना अंतर्गत शुक्लागंज बाजार में पोनी रोड स्थित नीलम स्वीट्स के पास हुई. गंगाघाट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा शनिवार दोपहर कानपुर के जुहारी देवी कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. शुक्लागंज बाजार में पोनी रोड स्थित नीलम स्वीट्स के पास छात्रा से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी.
जानकारी के अनुसार, युवक काफी दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था, जिससे छात्रा काफी परेशान चल रही थी. छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने युवक को पकड़ लिया और उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी और जूते से भी पीटा. इस दौरान राह चलते लोगों की भीड़ लग गई. लोग ये पूरा तमाशा देख रहे थे. वायरल वीडियो में छात्रा के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है. छात्रा ने युवक की पिटाई करते समय उसे जमकर अपशब्द भी बोले. युवक बचने का रास्ता ढूंढता रहा, मगर छात्रा उसे करीब 10 मिनट पकड़कर अकेले थप्पड़ पे थप्पड़ जड़ती रही.
आरोपी युवक का नाम आकाश है. मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा की बहादुरी की सराहना की और उसकी मदद की. लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन, वह भागने में सफल रहा. वहीं थाना प्रभारी गंगाघाट प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है. युवती को बुलाया गया है. आरोपी युवक टैंपो चलाता है और बैटरी में डलने वाले पानी की सप्लाई करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. छात्रा की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.