Breaking News

“मोगा में दूल्हों का संकट: 30 कुंवारों ने सरपंच से लगाई दुल्हन ढूंढने की गुहार”

पंजाब: हर किसी की चाह होती है कि उसकी सही उम्र में शादी हो जाए. उम्र निकल जाती है तो रिश्ते आना भी कम हो जाते हैं. मगर पंजाब के मोगा में तो कम और ज्यादा, दोनों की उम्र के दूल्हों को दुल्हनें नहीं मिल रहीं. तंग आकर 30 कुंवारे युवकों ने सरपंच को लेटर लिखा. उसमें दुल्हन ढूंढने की गुहार लगाई. यह लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. हिम्मतपुरा गांव के युवकों का कहना है कि उनकी उम्र निकलती जा रही है. मगर कोई उनसे शादी कर ही नहीं रहा. कमाते भी अच्छा हैं और नशे की भी आदत नहीं है. फिर भी कोई उनसे शादी नहीं कर रहा. उन्होंने गांव के सरपंच बादल सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह उनके लिए लड़कियां ढूंढ़ें ताकि वे अपनी शादी कर सकें.

पत्र में युवाओं ने लिखा है कि उनकी उम्र निकल रही है लेकिन उनके लायक योग्य रिश्ते नहीं मिल रहे हैं. अगर ग्राम पंचायत उनका विवाह करवाने में मदद करती है तो इससे गांव में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी. अगर पंचायत ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो वे इसके लिए आंदोलन करेंगे. पत्र में संदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, कोमलदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, मोहन सिंह, अमरिंदर सिंह, मनिंदर सिंह आदि की ओर से हस्ताक्षर किए गए हैं.

हिम्मतपुरा के सरपंच बादल सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसा पत्र मिला है, जिसमें गांव के 30 युवकों ने अपनी शादी करने का आग्रह किया है. ये सभी लड़के व्यवहार में अच्छे हैं. इनमें से कोई दुकान करता है, कोई खेती करता है, कोई बकरे इकट्ठे करने का काम करता है. नशे आदि का इन युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन उनका मानना है कि सामान्यत: छोटे गांव में अब लड़कियां शादी करने के लिए तैयार नहीं होतीं. इसलिए हो सकता है कि उनकी शादी में दिक्कत आ रही हो. हम जो हो सका उसका प्रयास जरूर करेंगे.

About NW-Editor

Check Also

“5 दिन से मोर्चरी में लावारिस पड़ा शव, इंसाफ के लिए परिवार दर-दर भटक रहा”

मंड क्षेत्र के गांव मियानी के एक युवक सुच्चा सिंह (32) को कुछ लोगों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *