राजकोट: क्या हो अगर एक पति अपनी ही बीवी और अपने सगे भतीजे को एक बिस्तर में आपत्तिजनक हालत में देख ले तो? बेशक उसके तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ठीक ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के राजकोट का नागेश्वर में. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और अपने ही भतीजे विशाल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. पत्नी और भतीजे का ये नजारा देख उसके तो होश ही उड़ गए. फिर सोचिए पति ने किया क्या होगा? नहीं पता?
चलिए आपको पूरी बात बताते हैं. पति लालजी और पत्नी त्रिशा की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी, दोनों का 18 साल का एक बेटा भी है. समय के साथ दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और खटास के बीच एंट्री मारी लालजी के भतीजे विशाल ने. इधर पति काम में व्यस्त था और उधर त्रिशा और विशाल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. लेकिन मामला तब बिगड़ गया एक दिन पति काम से जल्दी घर आ गया. त्रिशा को जरा भी अंदाजा नहीं था कि लालजी इतनी जल्दी घर आ जाएगा. उस समय त्रिशा और विशाल एक कमरे में थे, इस दौरान पति ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो विशाल और त्रिशा आपत्तिजनक हालत में थे.
पति को छोड़ दोस्त के पास रहने लगी बीवी: इतना सब होने के बाद दोनों का साथ रहना मुश्किल हो गया था, इसके बाद त्रिशा घर छोड़कर अपनी दोस्त पूजा के साथ रहने लगी थी, जिससे परिवार में तनाव और बढ़ गया. लेकिन कुछ समय बाद लालजी अपनी पत्नी को फिर से अपनाने और नई शुरुआत करने के लिए तैयार था.
घर, पैसा और गहने पत्नी को सब देने को तैयार: लालजी ने त्रिशा को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन आरोप है कि दोस्त पूजा और भतीजा विशाल त्रिशा को लालजी के खिलाफ भड़का रहे थे. मामला इतना गरमा गया कि त्रिशा और विशाल ने एक महीने पहले लालजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने लालजी को हिरासत में लिया था. लालजी अपना घर, पैसा और गहने पत्नी को सब देने को तैयार था फिर भी त्रिशा मानने को तैयार नहीं हुई.
पत्नी गंभीर हालत में: आरोप है कि पति ने गुस्से में आकर पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी. पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, वहीं पति लालजी की मौत हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि घटना घरेलू विवाद से जुड़ी है. इस दुखद गोलीकांड के बाद पत्नी त्रिशा अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
News Wani
