Breaking News
Indian Bride putting ring on indian Groom

जिस हाथ से दुल्हन को पहनाई अंगूठी, वही हाथ काटना पड़ा दूल्हे का—आखिर क्यों?

राजस्थान के बारां स्थित एक घर में शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थीं. दूल्हा अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित था. दुल्हन भी ससुराव आने के लिए बेताब थी. लेकिन 60 दिन पहले दूल्हे का साथ कुछ ऐसा हो गया कि दोनों घरों की खुशियों पर ग्रहण लग गया. दूल्हा करंट की चपेट में आ गया, जिस कारण उसके दोनों हाथ काटने पड़ गए. मामला हरनावदाशाहजी क्षेत्र के गुराडी गांव की है. यहां सब स्टेशन में फीडर चीज करने पहुंचे संविदाकर्मी ने सोचा भी नहीं था कि उसके साथ ऐसा हादसा होने वाला है, जो उसकी दुनिया ही बदल देगा.

गांव के पास 33 केवी ग्रिड के सब स्टेशन पर फीडर चेंज करने गए चरत राम मीणा के साथ दुर्घटना हो गई. फीडर चीज करते हुए शख्स करंट की चपेट में आ गया. बिजली के झटके की वजह से शख्स के हाथों के पंजे कट गए. घायल को तुरंत ही अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे कोटा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि संविदाकर्मी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही लाइन पर चढ़ गया था. ग्रामीणों ने बताया कि संविदाकर्मी के घर दो महीने बाद शहनाइयां बजने वाली थी. उसकी शादी फिक्स हो चुकी थी और घरवाले इसकी तैयारी में लगे थे. लेकिन साठ दिन पहले ही युवक के साथ ऐसी दर्दनाक घटना हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

About NW-Editor

Check Also

गरज-चमक के साथ हो सकती है बरसात, बढ़ती गर्मी को लगेगा ब्रेक

    राजस्थान में बढ़ती गर्मी को ब्रेक लग सकता है। मौसम विभाग ने गरज-चमक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *