Breaking News

हाईवे बना मौत का मंजर: 10 KM तक घसीटी लाश, टुकड़ों में बंटा इंसान देखकर कांप उठी इंसानियत

 

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर आगरा कैनाल के समीप बारिश रुकने का इंतजार कर रहे एक ई-बाइक सवार शख्स को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक शख्स को 10 किलोमीटर तक खींचकर छाता तक ले गया। इससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति का एक हाथ और ई-बाइक कोसी में ही रह गए। शरीर का अन्य हिस्सा वाहन के साथ खिंचकर चला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, गांव अजीजपुर के समीप मैग्संस रिसोर्ट में महुआ, राजस्थान निवासी रिंकू जैसवाल (45) नौकरी करते थे। रविवार की रात में कोसी से सामान लेकर ई-बाइक से रिसोर्ट लौट रहे थे। रास्ते में करीब 9 बजे बारिश होने से आगरा कैनाल के समीप एक कॉलोनी के बाहर रुक गए।

इसी दौरान रिंकू ने रिसोर्ट में फोन कॉल कर जानकारी दी कि बारिश हो रही है इसलिए वह रास्ते में रुके हैं। तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी ई-बाइक और एक हाथ कटकर वहीं गिर गया। बाकी शरीर का हिस्सा वाहन में उलझकर चला गया। वाहन चालक उन्हें 10 किलोमीटर तक खींचता ले गया। जब वह रिसोर्ट नही पहुंचे तो प्रबंधक सौरभ सचदेवा समेत अन्य कर्मी खोजबीन में जुट गए। थोड़ी देर बाद छाता पुलिस से सूचना मिली कि एक अज्ञात शव चौकी कस्बा छाता के पास शेरगढ़ रोड पर मिला है। जो किसी वाहन में फंसकर आया हुआ प्रतीत होता है। शव का एक हिस्सा सड़क से रगड़कर क्षत विक्षप्त हो गया। बाद में परिजन और रिसोर्ट कर्मियों ने उसकी पहचान रिंकू के रूप में की। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। रिंकू के पत्नी और दो बच्चे हैं। पुत्री 15 साल और पुत्र 13 साल का है। देर शाम परिजन ने गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

About NW-Editor

Check Also

रेलवे स्टेशन का भिखारी निकला ‘लखपति’, पोटली और बैंक स्टेटमेंट देख उड़ गए होश

  मथुरा : मथुरा रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्लेटफार्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *