Breaking News

Lucknow Bus Accident : लखनऊ के गोलाकुआं इलाके में बेकाबू रोडवेज बस पलटने की घटना सामने आई है। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत की बात सामने आ रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही थी। बस अचानक बेकाबू होकर खाई में पलट गई।

टैंकर की टक्कर के बाद बस के बेकाबू होने की बात सामने आई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई लोग बस के नीचे दब गए थे। उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

कैसे हुई घटना?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी। काकोरी के गोलाकुआं के पास बस की टैंकर से टक्कर हो गई। इससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस पहले सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई और फिर 20 फीट गहरी खाई पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की। क्रेन की मदद से बस को सीधा कर दबे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया। मौके पर चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आई। घायलों को नजदीकी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक व्यक्ति के बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ने की खबर आ रही है।

सीएम योगी ने लिया हादसे पर संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे संज्ञान लिया है। उन्होंने बस हादसे पर दुख जताते हुए अफसरों को मौके पर जाकर राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अस्पताल में इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 

About Rizvi Rizvi

Check Also

“रात 10 बजे की राइड बनी हैरान कर देने वाली वारदात: लखनऊ में बाइक राइडर ने युवती संग की घिनौनी हरकत”

लखनऊ में एक युवती के साथ बाइक राइड के दौरान अभद्रता और दुर्व्यवहार का गंभीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *