Breaking News

साधू बनकर आश्रम में छिपा था हत्यारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न अभियोगों में वांछित तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.03.2025 को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि अभियुक्त बाबूलाल पुत्र सिकदार निवासी पल्हरी थाना बिसण्डा जनपद बांदा ने जमीनी बंटवारे के विवाद के लेकर दिनांक 30.07.1985 को अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायर कर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी थी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/1985 पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त को मा0 जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा दिनांक 28.07.1986 को आजीवन कारावास तथा 2000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अभियुक्त की अपील पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा अभियुक्त को सशर्त जमानत दी गई थी तथा समय-समय पर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे परन्तु अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होकर फरार चल रहा था । मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को फलहारी आश्रम चित्रकूट जनपद सतना (म0प्र0) से गिरफ्तार कर लिया गया । बता दें कि अभियुक्त आश्रम में साधू के भेष में पहचान छुपाकर रह रहा था । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिसंडा श्री सुरेश कुमार सैनी उप निरीक्षक श्री मणिशंकर मिश्रा हेड कांस्टेबल सतीश कुमार भार्गव
कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

कुल्हाड़ी से हमला करने वाला हत्यारोपी को बिसंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिसंण्डा ,बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न अभियोगों में वांछित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *