Breaking News

सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दें जिससे पात्रों को मिल सके लाभ : अजीत कुमार

-आयुक्त द्वारा राजादेवी महाविद्यालय बांदा में युवाओं के साथ गोष्ठी में की चर्चा

बांदा । आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार द्वारा राजादेवी महाविद्यालय, बांदा में युवाओं के साथ गोष्ठी में चर्चा की। उन्होंने गोष्ठी में युवाओं से आग्रह किया कि वह सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दें, जिससे योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिल सके। इसके लिए वह अपनी विशेष भूमिका निभायें। मा० मुख्यमंत्री जी प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिए तत्पर हैं, जिसके लिए युवा वर्ग अपना योगदान दें। इसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा अपने कर्तव्यों का पालन करें। का युवाओं के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। विकास सम्बन्धी योजनाओं सड़क सुरक्षा के बारे में भी युवा आम जनमानस के साथ चर्चा करें और आह्वान करें कि सभी लोग हेलमेट लगाकर वाहन चलायें एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। तीब्र गति से वाहन न चलाये। हजारों व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। इसके लिए भी लोगों को जागरूक करते हुए आह्वान करें कि वह हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलायें।
उन्होंने कहा कि जल का सदुपयोग करें, एक-एक बूंद पानी बचायें, क्यों कि जल ही जीवन है और इसका दुरूपयोग न होने पाये। पर्यावर्णीय सन्तुलन हेतु हर युवा एक-एक पेड़ लगाये और उसकी सुरक्षा भी करें। शिक्षा से समाज में बड़ा परिवर्तन आता है। युवा वर्ग प्रतिदिन योगा और प्राणायाम करें, इससे युवा वर्ग स्वस्थ्य रहेंगे और उनकी याद्दास्त दुरूस्त रहेगी।

About NW-Editor

Check Also

केन जल आरती में शामिल हुए नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत

बांदा। मंगलवार को केन जल महाआरती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *