Breaking News

कत्ल के बाद गंगा में शुद्धि! बॉयफ्रेंड की सनसनीखेज वारदात का खुलासा!

जौनपुर में एक युवक ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद पापों का प्रायश्चित करने के लिए गंगा में डुबकी लगाई. मृतका की पहचान वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के मुरादेव गांव के जय कुमार निषाद की बेटी अनन्या साहनी के रूप में हुई है. मामूली सी कहासुनी के बाद आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके सूटकेस में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया था. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए लाल सूटकेस को जौनपुर शहर के जेसीज चौराहे और वाजिदपुर चौराहे के बीच कमला हॉस्पिटल के सामने कूड़े में फेंक दिया था.

सूटकेस में महिला का शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मृतका की पहचान अनन्या साहनी के तौर पर की, जो कि वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के मुरदेव गांव की रहने वाली थी. अनन्या जौनपुर में स्टाइल बाजार शॉपिंग मॉल में काम करती थी और मछलीशहर में एक वकील के घर में अकेली रहती थी. साल 2019 से पहले अनन्या और विशाल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि, इस बीच जैसे ही अनन्या के परिवार को उसके प्यार की जानकारी हुई तो उन्होंने अनन्या की शादी कहीं और करा दी. शादी के बाद ही अनन्या और विशाल चोरी छिपे मिला करते थे.

इस बात की जानकारी होने के बाद अनन्या के पति ने उसे छोड़ दिया था. अनन्या अब भी विशाल से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार वाले इस बात के लिए राजी नहीं थे. इस कारण वह अपना छोड़कर जौनपुर में आकर रहने लगी थी. 24 फरवरी को विशाल वाराणसी से अनन्या से मिलने उसके कमरे पर गया और पूरी रात वहीं रहा. अगली सुबह उनमें झगड़ा हो गया. इस पर गुस्साए विशाल ने लोहे की रॉड से अनन्या के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद विशाल ने उसने सबूत मिटाने और लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. उसने शव को एक लाल सूटकेस में बंद कर दिया और फिर उसे एक ई-रिक्शा में रखकर कमला अस्पताल के पास फेंक दिया और फिर मौके से फरार हो गया. सूटकेस में शव के मिलने की जानकारी होते ही पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने एक दिन के अंदर ही आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने हत्या कर पापों का प्रायश्चित करने गंगा में स्नान किया था. साथ ही भगवान से माफी मांगते हुए सिर भी मुंडवा लिया था.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *