हज यात्रा की मुख्य मण्डलीय ट्रेनिंग 10 अप्रैल को

 

बांदा। भारत सरकार द्वारा बेहतर सहूलियत और सुविधा प्रदान करने हेतु हज कमेटी ऑफ़ इंडिया (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) के निर्देशन में मुख्य मण्डलीय ट्रेनिंग/हज तरबियती प्रोग्राम (प्रशिक्षण शिविर) सरकारी कार्यक्रम खानकाह इंटर कॉलेज, बाँदा में 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगी, मुख्य ट्रेनिंग मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ़ खांन एवं कानपुर से आ रहें हज एक्सपर्ट मुफ्ती, आलिम ट्रेनर द्वारा दी जाएगी, प्रशिक्षण शिविर में बांदा एतराफ के आलिम, मुफ़्ती व हज एक्सपर्ट भी शामिल रहेंगे, साथ ही प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति शासन, लखनऊ का स्टाफ भी मौजूद रहेगा, मस्तुरात (लेडीज़) की ट्रेनिंग मस्तुरात (लेडीज़) ट्रेनरों द्वारा दी जाएगी |उल्लेखनीय है कि मो0 शाहिद एड0 प्रबंधक खानकाह इंटर कॉलेज ने बताया कि प्रशासन की तरफ से विद्यालय को निर्देश मिल चुके है, इसी क्रम में 10 तारीख को मण्डलीय संयुक्त रूप से ट्रेनिंग कराई जाएगी, गौरतलब है कि केवल हाजी आरिफ खान को जिला प्रशासन द्वारा हितार्थ, मार्गदर्शन (प्रशिक्षण) और टीकाकरण के लिए नामित किया गया है, चित्रकूट मंडल के सभी हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा I हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा चयनित मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ खान ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा 10 अप्रैल को खानकाह इंटर कालेज, बाँदा में मण्डलीय ट्रेनिंग कराने निर्देश मिल चुके हैं, उत्तर प्रदेश राज्य समिति शासन, लख़नऊ के निर्देशानुसार मुंबई हज कमेटी में 24-25 फ़रवरी 2025 में प्रशिक्षण में उपस्थित होकर मुख्य ट्रेनर हाजी आरिफ खान को जो निर्देश प्राप्त किए हैं, उसी प्रशिक्षण के आधार पर ट्रेनिंग कराया जाना है |

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *