– डा. विकास सेंगर व डा. संगीता सेंगर ने मरीजों का परीक्षण कर वितरित की दवाएं
– निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीज का परीक्षण करतीं डा. संगीता सेंगर।
फतेहपुर। शहर के ईसाईनपुरवा देवीगंज में प्लानेट सॉल्यूशन कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर के द मेडिहेल्प हॉस्पिटल के पेट, पित्त, लीवर एवं पाचन तंत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास सेंगर व नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता सेंगर ने लगभग पांच सौ मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया और उन्हें दवाएं भी वितरित की। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र सचान मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक सुशील सिंह कछवाह ने बताया कि इस तरीके के स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता है जिससे एक ही स्थान पर लोगों को मुफ्त में परीक्षण के बाद इलाज संभव हो पाए। डॉ. विकास सेंगर ने बताया कि उनके यहां लिवर सिकुड़ना, हेपेटाइटिस बी एवं सी का इलाज, पैंक्रियाज की सूजन, आंत की सूजन, गैस कब्ज, पेट का फूलना, खून की उल्टी एवं लैट्रिन में खून आना, खाने की नली, पेट कैंसर की जांच, लिवर में मवाद एवं फोड़ा, बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज खाने की नली या पेट में खाने की ट्यूब डालना, बिना ऑपरेशन पित्त की नली से पथरी निकालना, पीलिया की जांच जैसी बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श दिया गया तो वही डॉक्टर संगीता सेंगर ने बताया कि नाक, कान व गले की बीमारियों को अक्सर लोग बहुत हल्के में लेते हैं जो कि समय से इलाज न हो पाने के कारण बड़ा रूप ले लेती है। उन्होंने बताया कि कान की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच, दूरबीन द्वारा नाक व साइनस के ऑपरेशन, दूरबीन द्वारा बिना चीरे कान व गले के ऑपरेशन, चक्कर का इलाज सहित अन्य नाक कान व गले की बीमारियों का वह इलाज करती हैं। इस अवसर पर प्लानेट सॉल्यूशन कोचिंग के संचालक जीतू शुक्ला, रोहित सिंह, अनुपम सिंह चौहान, संतोष गुप्ता, सम्राट गौतम, नागेश गौतम, पुत्तू गुप्ता, सचिन गुप्ता, आयुष अग्रहरि, सभासद दिनेश तिवारी खलीफा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
