बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मण्डल के समस्त परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक उपाय किये जायें तथा बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा ओवर लोड वाहनों की रेगुलर चेकिंग की जाए तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने ओवर लोड वाहनों की सघन चेकिंग किये जाने तथा प्रवर्तन कार्यों में तेजी लायी जाये। उन्होंने पब्लिक एडेस सिस्टम को प्रभावी बनाये जाने तथा समस्त स्कूल, काॅलेज एवं उच्च शिक्षा संस्थाओं की बसों के संचालन के लिए बसों का फिटनेश एवं ड्राइविंग लाइनेन्स एवं अन्य मानकों का अनुपालन कराते हुए वाहनों को संचालित कराया जाए। उन्होंने पेट्रोल पम्प के संचालकों को हेलमेट के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु हेलमेट वाले वाहनों को आपूर्ति किये जाने के साथ बिना हेलमेट वाले लोग को जागरूक करने केनिर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए मानकों के अनुरूप रोड स्ट्रिप, ब्रेकर, साइनेज व अन्य संकेतक लगाये जायें। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को बेंदाघाट रोड की मरम्मत व बाॅदा-फतेहपुर मार्ग में चिल्ला के आगे की सड़क मरम्मत कार्य कराये जाने की शीघ्र कार्यवाही की जाए। उन्होंने हमीरपुर व चित्रकूट में नये ब्लैक स्पाट चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी स्कूल काॅलेजों में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित किये जाने तथा सभी छात्र छात्राओं को नियमित रूप से हेलमेट का प्रयोग कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विद्य़ालय के प्रधानाचार्यों के द्वारा अनुपालन कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को उनके जीवन रक्षा हेतु तत्काल चिकित्सीय एवं प्राथमिक उपचार दिलाये जाने की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में तथा दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर एम्बुलेन्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में समस्त मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो पहिया वाहन संचालन में हेलमेट का प्रयोग किये जाने हेतु समस्त कार्यालयध्क्ष को अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने राष्ट्रीय राज्य मार्ग एवं अन्य सड़कों के किनारे अनावश्यक रूप से किसी प्रकार की सामग्री एकत्र नही रखने तथा अनावश्यक रूप से खडे वाहनों को भी हटायेे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डल में चल रहे सड़क चैडीकरण कार्य के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों के मध्य आने वाले विद्युत पोल को शीघ्र हटाये जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जाम की समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया कि मण्डल के चारों जनपदों में आटो रिक्शा, टैम्पो-टैक्सी व बसों की पार्किंग व संचालन के लिए पार्किंग प्लेस के लिए स्थान चिन्हित किये जायें और जो अवैध रूप से पार्किंग स्थल संचालित हैं, उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने आम-जन-मानस से अपील किया कि यदि रास्ते आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपको को व्यक्ति सड़क पर एक्सीडेन्ट से घायल दिखे तो उसे तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करायें, जिससे उसका जीवन बच सके और अपना नाम व नम्बर दर्ज करायें, जिससे आपको पुरस्कार के रूप में पाॅच हजार की धनराशि प्रदान की जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में कैसे कमी लाये जाने हेतु पुलिस एवं परिवहन में विभाग में समन्वय रखे जाने के साथ जो ब्लैक स्पाॅट चिन्हित हैं वहां पर साइनेज बोर्ड अवश्य लगाये जाने के सम्बन्ध मे अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मोडीफाइड साइलेन्सर/प्रेसर हार्न लगवाकर वाहन चलाना एवं स्टन्ट करना दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है, ऐसे लोगों पर कडी कार्यवाही की जाए। बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकरी प्रवर्तन अनिल कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकरी प्रशासन शंकर, संदीप अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 रा0स0परि0नि0, अधीक्षण अभियंता पी0डब्लू0डी0, मण्डल के सभी सम्भागीय परिवहन अधिकरी प्रशासन/प्रवर्तन, कानपुर हाइवे प्राधिकरण सहित सम्बन्धित मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
