आगरा के बल्केश्वर इलाके में रविवार को उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक घर में बर्थडे स्पार्कल स्टिक बनाने के दौरान जोरदार धमाका हो गया। धमाके के साथ ही आग की लपटों ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। पहली मंजिल पर बंद कमरे में परिवार फंसा रह गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और सीढ़ी लगाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। भगवान नगर निवासी गौरव बंसल अपने दोस्त आशीष जैन के साथ मिलकर घर में ही बर्थडे स्पार्कल स्टिक बनाने का काम करते हैं। दोमंजिला मकान के भूतल पर एक कमरे में स्टिक बनाई जाती थी। पैकिंग के लिए मेघा और चिया नाम की दो युवतियों को रखा था।
स्पार्कल स्टिक फुलझड़ी की तरह होती है। इसमें मामूली मात्रा में बारूद होता है। पर कमरे में बारूद अलग से भी रखा हुआ था। मौके पर लोगों ने पुलिस को बताया कि स्पार्कल स्टिक के परीक्षण के दौरान अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। कमरे के गेट बंद थे। कमरे के दरवाजे उखड़कर दूर जा गिरे। हादसे के समय चिया कमरे के बाहर थी। वह बच गई। कमरे में मौजूद आशीष जैन, मेघा और गौरव बंसल झुलस गए।