इस धरती पर शायद ही कोई ऐसा संबंध हो जो मां और बेटे से ऊपर हो. यही वजह है कि बेटे को जिगर का टुकड़ा भी कहा जाता है. लेकिन, जब वही जिगर का टुकड़ा अपने गलत व्यवहार से मां, परिवार और समाज का सिर नीचा करे तो उसके खिलाफ सख्त कदम भी उठाया जाता है. आंध्र प्रदेश में एक मां ने तो इंतहा ही कर दी. बेटे के व्यवहार से परेशान महिला ने अपनी ही संतान की हत्या कर दी. उसके शव को 5 टुकड़ों में काटकर उसे बोरे में भरा और फिर नहर में फेंक दिया. घटना के सामने आने से पुलिस के साथ ही आमलोग की आंखें भी फटी रह गईं.
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 57 साल एक महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और रिश्तेदारों की मदद से उसके शव को पांच टुकड़ों में काट दिया. प्रकाशम के SP एआर दामोदर ने बताया कि के लक्ष्मी देवी ने 13 फरवरी को पेशे से सफाईकर्मी बेटे के श्याम प्रसाद की कथित तौर पर हत्या कर दी. लक्ष्मी देवी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर प्रसाद की हत्या करने में उनकी मदद की थी.
इसलिए उसने अपनी बहन के साथ मिलकर बेटे की हत्या की प्लानिंग की। 13 फरवरी को कुल्हाड़ी से श्याम की हत्या की। इसके बाद धारदार हथियार से शव के 5 टुकड़े किए। उन्हें तीन बोरियों में भरकर कुम्बुम गांव के नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मां और मौसी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 238 के तहत केस दर्ज किया गया है।