Breaking News

शराब के नशे में रिश्ते का कत्ल: भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

 

अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर पिडरिया में रिश्ते के भतीजे ने 72 वर्षीय चाचा कल्याण उर्फ कल्लू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। खेतीबाड़ी करने वाले कल्याण के रिश्ते के भतीजे जयवीर और उसका दोस्त विजेंद्र उर्फ नन्हे शराब के नशे में आए थे। दोनों शराब के नशे में लोगों से गाली-गलौज कर रहे थे।

देर रात कल्याण उर्फ कल्लू के दरवाजे पर जाकर गाली देने लगे।  उन्होंने मकान के गेट पर आकर गाली देने का विरोध किया तो जयवीर ने चाकू लेकर हमला कर दिया। वारदात के बाद गांव के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी को उसके हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ अजय राय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि गाली देने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते चाकू मारा गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन ने रौंदा टेंपो, पिता और दो बेटों की मौके पर मौत

  शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां अज्ञात वाहन ने टेंपो में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *