Breaking News

हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए नया इंतज़ाम: QR कोड स्कैन करते ही मिलेगी पार्किंग और मेले की पूरी जानकारी

हरिद्वार. श्रावण मास शुरू होते ही कावड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. कावड़ यात्रा शुरू होने में कुछ ही समय बचा है. हरिद्वार कावड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है, जहां हर साल करोड़ों की संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेने आते हैं. हर साल लगने वाले कावड़ मेले में अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालु पार्किंग, कावड़ मार्ग या अन्य जानकारी ढूंढते रह जाते हैं. हर साल के जैसे इस साल भी कावड़ मेल को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारी आखिरी चरण में है. श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन करने मात्र से कावड़ मेले की संपूर्ण जानकारी और नोडल अधिकारियों की जानकारी मिल जाएगी. यदि आप हरिद्वार कावड़ मेले में आए हैं और रास्ता भटक गए हैं तो इस कर कोड को स्कैन करके रास्ता ढूंढ सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे…

आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में हुए कावड़ मेले में लगभग 4 करोड़ शिव भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगाजल उठाया था. प्रशासन के अनुसार साल 2025 में शिव भक्तों की यह संख्या बढ़ने का अनुमान है. जैसे हर साल का कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होता है वैसे ही पुलिस विभाग के संसाधन और तरीके भी बेहतर होते जा रहे हैं. कावड़ियों की सुरक्षा, व्यवस्था, पार्किंग आदि सभी की जानकारी को लेकर पुलिस विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे फोन से स्कैन करने पर पार्किंग समेत मेले की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी. हरिद्वार से पुलिस की कुछ टीमें क्यूआर कोड के साथ निकटवर्ती राज्यों के लिए रवाना हुई थी जहां जाकर उन्होंने क्यूआर कोड चस्पा किए. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थान आदि जगह पुलिस की टीमों ने हरिद्वार कावड़ मेले के क्यूआर कोड की पंपलेट को लगाया है, जिससे गंगाजल लेने आने वाले भक्तों को कोई भी समस्या ना हो.
इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला बताते हैं कि कावड़ मिले को लेकर पुलिस विभाग द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया है. इस कोड को फोन से स्कैन करके पार्किंग, रूट, समेत प्रशासनिक अपडेट की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी. वह बताते हैं कि इस कोड में पार्किंग, पार्किंग की दूरी, हरिद्वार में पार्किंग की लोकेशन आदि सभी जानकारी दी गई है. एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला बताते हैं की हरिद्वार से पुलिस की कुछ टीमों दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में गई थी. जहां जाकर उन्होंने लोकल पुलिस की सहायता से क्यूआर कोड की पंपलेट को वितरित किया जिससे हरिद्वार गंगाजल लेने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या ना हो. यह पंपलेट बस स्टैंड, रोडवेज की बसों, रेलवे स्टेशन सार्वजनिक स्थानों आदि जगह भी पुलिस टीमों द्वारा वितरित किए गए है.

About NW-Editor

Check Also

”फीस न भरने पर पढ़ाई नहीं, मिली मार—जख्मी छात्र ने SP से लगाई गुहार”

यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *