जिसे सब भूल बैठे थे, वो कुएं से चीख़कर लौटी – फिजा की खौफनाक कहानी

 

आगरा के ताजगंज के पचगई खेड़ा से लापता यबुना उर्फ फिजा (36) की हत्या कर शव नोबरी गांव के 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने 65 दिन बाद खुलासा किया। हत्या प्रेमी भीमसेन ने शादी के लिए दबाव डालने पर की थी।  दोनों पहले से शादीशुदा थे। प्रेमी ने महिला का मोबाइल एक राहगीर को बेचा था। मोबाइल चालू हुआ तो पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। हालांकि परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। मथुरा के राया स्थित चौड़ी गांव निवासी सिदारी खान की बेटी यबुना उर्फ फिजा का निकाह 15 साल पहले पंचगई खेड़ा निवासी सुहान खान उर्फ सेटी से हुआ था। दो बच्चे हैं। सेटी मजदूर है। आठ फरवरी को सिदारी ने बेटी के गुम होने का केस दर्ज कराया।

सेटी पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और चार फरवरी को फिजा को गायब कर देने का आरोप लगाया। वह बच्चों के साथ कहीं चला गया था। फिजा का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था। एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब ने बताया कि फिजा की कॉल डिटेल में उसकी बातचीत नोबरी के भीमसेन से मिली। मगर, उसने फिजा को जानने से इन्कार किया। एक सप्ताह पहले फिजा का मोबाइल चालू हुआ तो लोकेशन संभल आई। पुलिस वहां पहुंच गई। मोबाइल चलाने वाले ने बताया कि वह नोएडा में मजदूरी करने गया था। तब एक अन्य मजदूर ने 300 रुपये में मोबाइल बेचा था।

पुलिस ने फिजा के पति, भीमसेन सहित अन्य लोगों के फोटो दिखाए। उसने भीमसेन की पुष्टि की।  पुलिस ने भीमसेन को पकड़ा और आमना-सामना कराया तो उसने सच उगल दिया। बताया कि फिजा से प्रेम संबंध थे। वह पहले से शादीशुदा है। फिजा से मिलने के दौरान उसके बच्चों ने देख लिया था।  पिता को बताया तो नाराज होकर सेटी मजदूरी करने बच्चों को लेकर चला गया था। 4 फरवरी को फिजा उसके पास आई। साथ रहने की जिद की तो वह नोएडा ले गया था।

पुलिस को आरोपी ने बताया कि 14 मार्च को वो और फिजा घर लौट रहे थे। नौबरी जाने वाले रास्ते पर एक कोठरी में रात रुके। फिजा ने शादी करने की जिद की तो झगड़ा हो गया। उसने दुपट्टे से गला घोट दिया।आरोपी भीमसेन ने बताया-हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके दिमाग में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का सीन याद आया। फिर मैंने उसकी लाश के बगल में बैठकर दृश्यम देखी। गांव के बाहर सूखे पड़े कुएं में लाश को फेंक दिया।

लाश को घसीटते हुए वहां तक ले गया। अब डर था कि कुछ दिन में लाश सड़ जाएगी या लोग इसे देख लेंगे। इसलिए उस पर मिट्‌टी डाल दी। तो उसने लाश के ऊपर मिट्‌टी डाली। लगातार 5 दिन तक रात के अंधेरे में जाता और कुएं में कई बोरे भरकर मिट्‌टी डालता था। जब उसने लाश को मिट्‌टी से पूरी तरह से ढक दिया तो आगे की प्लानिंग की। बदबू न आए इसके लिए वो गांव के पास मरे हुए जानवरों को लेकर आया। उन जानवरों को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने निशानदेही पर बुधवार को शव बरामद किया।

About NW-Editor

Check Also

स्काई डाइविंग के दौरान एयफोर्स अफसर की मौत

  उत्तर प्रदेश- आगरा में भारतीय वायु सेना की आकाश स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *