जरा सोचिए जिस पर आप आंख मूंदकर भरोसा करें और वही आपके साथ विश्वासघात कर दे तो? ऐसा कई लोगों के साथ होता है. मगर गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक के साथ ऐसा विश्वासघात हुआ है, जो वाकई हैरान करन देने वाला है. जिस महिला को ज्वेलरी शॉप के मालिक ने काम पर रखा था, वही पिछले डेढ़ साल से उन्हें चूना लगा रही थी. ऐसा वैसा चूना नहीं, बल्कि करोड़ों का चूना.
मामला सूरत के पॉश इलाके घोड़ा दौड़ रोड का है. यहां ज्वेलरी शॉप सुरभि ज्वेल्स से 2.05 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिकायत के अनुसार, दुकान में नौकरी करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने पति के साथ मिलकर डेढ़ साल से ज्यादा समय तक मालिक का विश्वास तोड़ते हुए कीमती गहने चोरी किए. शिकायतकर्ता सुरभिबेन रोनकभाई शाह (43) निवासी ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी, ने उमरा पुलिस को बताया कि चोरी का सिलसिला 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चला.