Breaking News

“शॉप गर्ल बनी सोना उड़ाने वाली: 2 करोड़ के गहने पार, मालिक को नहीं लगी भनक”

जरा सोचिए जिस पर आप आंख मूंदकर भरोसा करें और वही आपके साथ विश्वासघात कर दे तो? ऐसा कई लोगों के साथ होता है. मगर गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक के साथ ऐसा विश्वासघात हुआ है, जो वाकई हैरान करन देने वाला है. जिस महिला को ज्वेलरी शॉप के मालिक ने काम पर रखा था, वही पिछले डेढ़ साल से उन्हें चूना लगा रही थी. ऐसा वैसा चूना नहीं, बल्कि करोड़ों का चूना.

मामला सूरत के पॉश इलाके घोड़ा दौड़ रोड का है. यहां ज्वेलरी शॉप सुरभि ज्वेल्स से 2.05 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिकायत के अनुसार, दुकान में नौकरी करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने पति के साथ मिलकर डेढ़ साल से ज्यादा समय तक मालिक का विश्वास तोड़ते हुए कीमती गहने चोरी किए. शिकायतकर्ता सुरभिबेन रोनकभाई शाह (43) निवासी ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी, ने उमरा पुलिस को बताया कि चोरी का सिलसिला 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चला.

पति के साथ मिलकर करती थी चोरी

आरोप है कि महिला कर्मचारी खुशबू बेन मनोजभाई कंसारा ने अपने पति की मदद से दुकान से बार-बार गहनों की चोरी कर उन्हें बेच दिया. चोरी की कुल कीमत 2,05,10,500 रुपये आंकी गई है. इसमें न सिर्फ दुकान के व्यापारिक गहने बल्कि, मालिक के निजी और पीहर के गहने भी शामिल हैं. चोरी किए गए गहनों में लगभग 1700 ग्राम (1.7 किलोग्राम) सोना-हीरा जड़ित ज्वेलरी शामिल हैं.

इनमें 700 ग्राम सोने (14 से 24 कैरेट) राउंड डायमंड ज्वेलरी, सोने के छोटे पार्ट्स और तार शामिल हैं. वहीं, शिकायतकर्ता के पीहर के गहनों में लगभग 1000 ग्राम सोने (18 से 22 कैरेट) के कुंदन, मोती और सॉलिटेयर सेट की चोरी हुई है. इनमें 1.05 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग, रूबी डायमंड नेकलेस सेट, कुंदन चोकर नेकलेस सेट, मीना फ्लॉवर हांसड़ी सेट, गोल्फ कड़ा और मोती-ईयरिंग्स वाला नेकलेस सेट शामिल हैं.

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता- 2023 की धारी 306 (3) (5) के तहत केस दर्ज कर लिया है. उमरा पुलिस वे आरोपी खुशबूबेन और उसके पति की गिरफ्तारी के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी है. इस मामले के सामने आने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.

About SaniyaFTP

Check Also

”राजकोट में 75 रंगोलियों से सजा शहर, बोधगया में भी गूंजा ‘हैप्पी बर्थडे मोदी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर गुजरात के राजकोट में गांधी म्यूजियम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *