– प्रशिक्षण को संबोधित करतीं प्राचार्य।
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्या आरती गुप्ता के निर्देशन में आयोजित पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में शिक्षकों को भाषा शिक्षण, नैतिक शिक्षा व मूल्य-बोध पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रवक्ता अतुल कुमार ने मातृभाषा में शिक्षा देने पर जोर दिया, वहीं डॉ. रमेश कुमार सोनकर ने कहा कि कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षण दिया जाए। प्रवक्ता शाइस्ता इकबाल ने नैतिक शिक्षा को जिम्मेदार नागरिक निर्माण की नींव बताया। प्रशिक्षण प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक जब सीखी विधाओं को कक्षा में अपनाएंगे, तभी प्रशिक्षण सार्थक होगा। प्रशिक्षण में आभा सिंह, शिप्रा उत्तम, रजनी गुप्ता, सलोनी, अंशू, प्रीती गुप्ता, प्रीती वर्मा, प्रियंका वर्मा, रेनू सचान, प्रशांत सिंह, विभव द्विवेदी, राजेश शुक्ला, रामू कटियार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

News Wani