फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों शौच के लिए जंगल गई महिला से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता की पिछले दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लेकिन आरोपी फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर था। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का आरोप था कि वह बीते 17 जनवरी को शौच क्रिया के लिए जंगल गई थी। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी युवक विक्रम निषाद ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। कुछ दिन तक पीड़िता लाज लज्जा के मारे शांत रही। लेकिन कुछ दिन बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। बीते दो दिन पूर्व पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस से पीड़िता का शव गांव पहुंचा तो पीड़िता के ससुरालियों व माइके पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कराया। पीड़िता की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश तेज कर दी। गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेप के आरोपी विक्रम निषाद को गुरुवल मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के लिए भेज दिया। गुरुवार को देर शाम जैसे ही पीड़िता का शव पोस्टमार्टम हाउस से गांव पहुंचा तो ससुरालियों व माइके पक्ष के लोगों के बीच नोक झोंक शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर मौजूदगी में देर शाम पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कराया। अंतिम संस्कार के बाद लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पीड़िता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस को बिसरा मिला है जो सुरक्षित किया गया है। आगे रिपोर्ट को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेज जांच कराई जाएगी।
