Breaking News

“नैनीताल का डरावना मामला: रिवॉल्वर लेकर लड़कियों को नंबर बॉंट रहा युवक, लोगों में मचा हड़कंप”

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पर्यटक स्थानीय लड़कियों से नंबर मांगने लगा. लड़कियों ने जब इसका विरोध किया तो उसने रिवॉल्वर निकालकर धमकाने लगा. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसको पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

रिवाल्वर लहरा था युवक
पूरा मामला रामनगर के ग्राम ढिकुली क्षेत्र का है, जहां एक मुरादाबाद निवासी पर्यटक ने नाबालिक लड़कियों को जबरन नंबर देने की कोशिश की और विरोध करने पर रिवॉल्वर निकालकर लोगों पर हमला करने की धमकी दी. जानकारी के अनुसार आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला था और यह क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट, रिवर हेरिटेज रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि उसने रिवॉल्वर निकाल कर लहराया भी. बाद मे इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब पुलिस मसमले कि पड़ताल कर रही है.
लड़कियों से कर रहा था बदतमीजी
घटना को लेकर ढिकुली क्षेत्र के ग्राम प्रधान जगदीश छिम्वाल ने बताया कि आरोपी रिसॉर्ट से बाहर निकलकर पास की एक दुकान पर सामान लेने गया था, जहां उसने सामान लिया. लेकिन पैसे नहीं दिए. आरोप है कि इस दौरान पास में खड़ी लड़कियों को जबरन अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश की. जिसका परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी ने रिवाल्वर निकालकर दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों पर तान दिया.
इसके चलते वहां के लोग डर गए.
तभी वहां के ग्राम प्रधान को घटना की सूचना दी गई. फिर युवक रिवाल्वर दिखाते हुए रिसॉर्ट की तरफ भागने लगा. हालांकि बाद में युवक को पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. रिवाल्वप के बाद में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा नाबालिग लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ और रिवाल्वर लहराने के मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

“नैनीताल में युवक की करतूत पर फूटा गुस्सा, तीन लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया”

  उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *