Breaking News

स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का नारा हुआ बुलंद

– भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक ने किया जनसंपर्क
– चौक बाजार में भ्रमण करते भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी।
फतेहपुर। स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ अभियान के अंतर्गत शनिवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता और सहसंयोजक पंकज त्रिपाठी के साथ चौक बाजार में संजय गुप्ता, बृजेश सोनी, संजय जौहरी, विनोद गुप्ता, पप्पन रस्तोगी, संजय मोदनवाल, रज्जन गुप्ता, दिनेश सोनी, शिवांक त्रिपाठी, बलराम लोधी आदि के साथ जनसंपर्क किया और लोगों को जागरूक किया। लोगों को अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और उससे हम भारतीयों होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने बताया कि अब अमेरिका की दादागिरी हमारे देश में नहीं चलेगी क्योंकि अब देश की बागडोर प्रधानमंत्री मोदी और निर्मला सीतारमण के हाथ में है। 2030 तक भारत, पूरे विश्व में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। जिस तरह से जीएसटी को कम और सरलीकरण करके दो स्लैब कर दिया गया है इससे जहां एक ओर देश की जनता के ऊपर पड़ने वाले महंगाई के भार को कम किया वही दूसरी ओर व्यापारियों को भी अब जल्द ही जीएसटी की प्रतिपूर्ति होगी। जिससे व्यापार करने में सहजता और सरलता मिलेगी।

About NW-Editor

Check Also

जनप्रतिनिधियों ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का किया शुभारंभ

– उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *