“दृश्यम की स्क्रिप्ट, असली कत्ल: क्राइम शो देखकर बेटे ने रची साजिश, पिता की हत्या कर मिटाया सबूत”

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाली हत्या की साजिश सामने आई है। कानपुर में एक युवक ने दृश्यम फिल्म और क्राइम पेट्रोल देखकर अपने पिता की संपत्ति के लिए हत्या कर दी। उसने पहले पिता का गला दबाया फिर दोस्त की मदद से शव औरैया ले गया। पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर चेहरा जला दिया। इसके बाद पिता के मोबाइल को दोस्त के जरिए बिहार भेजकर ऑन कराया। इससे उनकी आखिरी लोकेशन बिहार की निकले। तीन महीने बाद पत्नी वृंदावन से लौटी तो गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने शक के आधार पर बेटे से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया।

कल्याणपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना शिवली रोड चंदेल नगर निवासी कमलापति तिवारी (62) रेलवे कर्मचारी थे। कमलापति दो साल पहले बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से गार्ड के पद से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी मधु तिवारी अधिकतर समय वृंदावन में रहती हैं। उनका छोटा बेटा रामजी बेरोजगार है। रामजी नारामऊ स्थित ससुराल में रह रहा था। मधु तिवारी ने बेटे रामजी से फोन पर बात की तो उसने बताया कि पिता जयनगर गए हैं।

औरैया पुलिस ने दी सूचना

मधु तिवारी जब 29 मई को वृंदावन से लौटीं तो रामजी ने बताया कि 15 मार्च को पिता जयनगर चले गए थे, तभी से उनका फोन बंद है। पत्नी ने 12 जून को कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कमलापति के मोबाइल लोकेशन बीते चार अप्रैल को जयनगर की मिली। वहां की पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। दो दिन पहले औरैया के बेला थाने से सूचना मिली कि 18 मार्च को एक शव मिला था, जिसका चेहरा जला हुआ था। फोटो देखकर पत्नी ने पहचान कर ली।

पुलिस को हुआ शक

पुलिस को शक हुआ कि रामजी ससुराल में रहता था। पिता के लापता होने के बाद उनके घर में रहने लगा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो राज खुल गया। इसके बाद पुलिस ने उसके दोस्त ऋषभ को पकड़ लिया। डीसीपी पश्चिम के मुताबिक रामजी ने 17 मार्च को हत्या की थी। पिता उसे पैसे नहीं देते थे मांगने पर पत्नी के सामने बेइज्जत करते थे। इस बात नाराज होकर उसने हत्या की प्लानिंग कर ली।

दृश्यम फिल्म से था प्रभावित

दृश्यम फिल्म में जिस प्रकार हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाता है। कुछ उसी तरह को योजना रामजी ने भी बनाई थी। पुलिस से बचने के तरीके जानने किए कई बार क्राइम पेट्रोल भी देखता था। इसलिए हत्या के बाद पिता के कपड़े उतार कर फेंक दिए थे। पहचान मिटाने के लिए पॉलीथीन और पेट्रोल डालकर चेहरा जला दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार जेल भेजा है।

About SaniyaFTP

Check Also

”फर्रुखाबाद में प्लेन हादसा: रनवे से फिसला, झाड़ियों में जा घुसा विमान, मचा हड़कंप”

  यूपी में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा, जब फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट विमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *