फतेहपुर जिले में लूट की एक झूठी कहानी का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस की सक्रियता और सटीक जांच ने एक गहरी साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है और लाखों का माल बरामद किया गया है।फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में 18 अप्रैल को सूरज दीक्षित नामक युवक ने 112 पर कॉल कर लूट की सूचना दी थी। बताया गया कि हसवा और अम्बापुर के बीच हाईवे पर बाइक सवार लुटेरे उससे लाखों के सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और थरियांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पूछताछ में सूरज की कहानी संदिग्ध निकली और पुलिस ने सच्चाई की तह तक जाने का निर्णय लिया। जांच में पता चला कि सूरज रामलीला और डांस प्रोग्राम के ठेके का काम करता है और उसकी दोस्ती एक किन्नर परी से है। परी के साथ काम करने वाली किन्नर ट्विंकल को पैसों की जरूरत थी। इसी कारण सूरज ने अपने दोस्तों शिवांश मिश्रा और अन्य साथियों के साथ लूट की झूठी साजिश रची।पुलिस ने सूरज, शिवांश, किन्नर परी, किन्नर राधिका, किन्नर छवि और अमित सोनी नामक ज्वैलर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद हुए माल में करीब 742 ग्राम चांदी, 40 ग्राम सोना और 1.80 लाख रुपये नकद शामिल हैं।
