Breaking News

”तेजाब से झुलसा चेहरा और टूटी दो शादियाँ: शबनम की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी”

 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता को उसका पति नहर किनारे छोड़कर भाग गया. दरअसल, महिला की पहली शादी सहारनपुर में हुई थी. लेकिन कुछ दिन बाद पति ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और तेजाब डालकर (Acid attack) उसका चेहरा जला दिया. इतना ही नहीं उसने उसे तलाक भी दे दिया. इसके बाद महिला की दूसरी शादी हुई.

 

 

दूसरी शादी के बाद महिला कलियर में अपने पति के साथ रह रही थी. लेकिन उसका दूसरा पति भी उसे प्रताड़ित करने लगा और फिर सहारनपुर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने महिला को सड़क किनारे बेशुद हालात में पाया और मामले में महिला से पूछताछ की.

दरअसल, रविवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत गश्त कर रही टीम को सड़क किनारे एक महिला बेसुध हालत में मिली. महिला पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए उसे पानी पिलाया और होश में लाकर बातचीत की. पहले तो वो जोर जोर से रोने लगी. वहीं कुछ देर जब महिला ने अपनी कहानी बताई तो हर कोई हैरान रह गया.

तेजाब से जलाया चेहरा

उसने बताया कि उसका नाम शबनम है, वह जाकिर कॉलोनी, गली नंबर 14, मेरठ की रहने वाली है. उसकी शादी पहले नवाब, निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी, सहारनपुर से हुई थी. लेकिन वैवाहिक जीवन नर्क साबित हुआ. नवाब ने किसी बात पर गुस्से में आकर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया और फिर तलाक दे दिया.

चेहरे पर जले हुए जख्म और दिल में दर्द लेकर शबनम ने दोबारा हिम्मत जुटाई. उसे लगा कि कोई तो ऐसा होगा जो उसका सहारा बनेगा, उसे अपनाएगा. उसने शमशेर नाम के व्यक्ति से कोर्ट मैरिज की और रुड़की के कलियर शरीफ में रहने लगी.

दूसरे पति ने भी छोड़ा

लेकिन किस्मत ने यहां भी साथ नहीं दिया. कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब ठीक रहा लेकिन बाद में शमशेर भी उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा. एक दो दिन पहले शमशेर उसे लेकर सहारनपुर आया और नदी किनारे छोड़कर भाग गया. शबनम ने बताया कि वो मुझे यह कहकर लाया था कि घूमने चलेंगे. लेकिन नहर के पास पहुंचकर मुझे वहीं छोड़ दिया और वापस नहीं लौट गया. अब उसके पास न पैसे थे, न कोई ठिकाना. भूख-प्यास और मानसिक तनाव ने उसे इतना कमजोर कर दिया कि वह सड़क किनारे गिर पड़ी और बेहोश हो गई.

पुलिस ने की मदद

थाना कुतुबशेर की महिला एंटी रोमियो टीम ने शबनम की आपबीती सुनकर मेरठ में उसके परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने न केवल उसकी मदद की, बल्कि 250 रुपए की आर्थिक सहायता देकर उसे ऑटो से रेलवे स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाया. टीम ने शबनम के परिजनों से संपर्क कर उन्हें भी स्थिति की जानकारी दी है.

About SaniyaFTP

Check Also

“देवरिया मेडिकल कॉलेज बना मौत का गढ़: पानी की टंकी में सड़ी लाश, मरीज पीते रहे जहर!”

  उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एक बड़ी लापरवाही और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *