बांदा। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय अजय राय जी पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार दिनांक 07 जुलाई, 2025 को जिला / शहर कांग्रेस कार्यकारिणी बांदा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई जाएगी। जिला / शहर कांग्रेस कमेटी के सभी सम्मानित कांग्रेसजनों, पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों, सभी पूर्व व वर्तमान सांसद और विधायक, AICC सदस्य, UPCC सदस्य, समस्त फ्रंटल व प्रकोष्ठ के अध्यक्षों व पदाधिकारियों, समस्त वार्ड, ब्लाक अध्यक्षों को सूचित किया जाता है की दिनांक 07 जुलाई 2025 को दोपहर 01:00 PM बजे जिला / शहर कांग्रेस कमेटी बांदा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
सभी वार्ड, ब्लाक अध्यक्षों को आना अनिवार्य है।
समय :दोपहर 01:00 PM बजे
स्थान : ताज गार्डन, डॉक्टर रफीक के अस्पताल के बगल से, अलीगंज, बांदा(उप्र)
मुख्य अतिथि ः माननीय जगदीश नारायण शर्मा जी पूर्व विधायक उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि ः जिला कोऑर्डिनेटर श्री संतराम नीलांचल जी, जिला कोऑर्डिनेटर श्री बृजराज अहिरवार जी, शहर कोऑर्डिनेटर माननीय गयादीन अनुरागी जी पूर्व विधायक, शहर कोऑर्डिनेटर देवेंद्र पांडे जी उपस्थित रहेंगे।
अतः आप सभी से निवेदन है कि आप सभी समयानुसार उपस्थित होने की कृपा करें, धन्यवाद।
सद्भावनाओं सहित,
राजेश दीक्षित अध्यक्ष,
जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा(उप्र)
मोबाइल नम्बर +918299353019
व
अफसाना शाह
अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी बांदा(उप्र)
मोबाइल नम्बर
+916392400558