Breaking News

घर की हदें पार, पति के भतीजे से रिश्ते की सच्चाई सामने आई खुला राज़

 

बिहार के खगड़िया जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहाँ सास-ससुर एक महिला को पीटते नजर आ रहे. यह घटना खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हाड़िया गांव की बताई जाती है. जिस महिला को पीटा जा रहा है उसका नाम कंचन देवी है और उसने अपने नाबालिग भतीजे से इश्क के चक्कर में अपने पति और बच्चों को त्याग दिया. बाद में इसने उस नाबालिग भतीजे से शादी रचा ली और उसके घर में ही आकर रहने लगी. इस महिला को उसी भतीजे के माता-पिता द्वारा पीटा जा रहा है. लड़के के परिजन चाहते हैं कि यह महिला उनके घर से बाहर निकल जाए मगर यह महिला किसी भी सूरत में उसके घर को छोड़ना नहीं चाहती है.

इसी क्रम में यह घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसने इलाके में हड़कंप मचाकर रख दिया है. महिला इस नाबालिग भतीजे के प्रेम में इतनी अंधी हो चुकी है कि उसने पहले तो अपने पति और बच्चों को छोड़ा, अब तमाम तरह की कठिनाइयों को झेलने को तैयार है मगर अपने इस अंधे प्रेम को त्यागने को तैयार नहीं. जानकारी के मुताबिक़ इस महिला का पति दूसरे शहर में रहकर मजदूरी किया करता था. इधर इसका 16 वर्षीय भतीजा महिला के घर आता जाता रहा और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए. बाद में जब महिला का पति शहर से लौटा तो कंचन ने साफ़ कह दिया कि “मुझे आपके भतीजे से प्रेम है और मैं उससे शादी करना चाहती हूँ”.

पति ने लाख समझाया मगर वह नहीं मानी. अंत में उसने परबत्ता थाना में एक आवेदन दे दिया. गांव में पंचायत तक बैठी और वहाँ यह फैसला लिया गया कि इन दोनों की शादी करा देने में ही भलाई है. तमाम लोगों, सरपंच और जनप्रतिनिधियों के सामने दोनों की शादी कराई गई. हैरानी की बात यह है कि पुलिस के सामने इस महिला ने यह तक कह दिया कि उसे उसके दोनों बच्चों और पति से कोई मतलब नहीं है और भविष्य में वह इन लोगों से कोई मतलब नहीं रखेगी.

About NW-Editor

Check Also

प्यार का वादा, शादी का धोखा: लव मैरिज में दुल्हन से हुआ फ्रॉड

  बिहार के समस्तीपुर से विवाहित गर्भवती महिला को घर से निकालने का एक शर्मिंदगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *