उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक का ऐसा घिनौना मामला सामने आया है, जिसकी कहानी सुनकर हर कोई चौंक गया है. यहां एक युवक ने एक दो नहीं बल्कि 20 से ज्यादा लड़कियों की जिंदगी खराब कर दी. युवक पहले नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता. फिर उनका माइंडवाश करके कहता- तुम्हारे घर वाले तो विलेन हैं. मैं तुमको ऐश-ओ-आराम की जिंदगी दूंगा. इसके बाद उनसे संबंध बनाता. उनके न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता और बार-बार रेप करता.
ब्लैकमेल करने के सबूत मिले: आरोपी युवक केशव उत्तम इस कहानी का मुख्य घिनौना चेहर है. उसके मोबाइल से 20 से अधिक लड़कियों के न्यूड फोटो, वीडियो, लड़कियों को सप्लाई करने की कॉल रिकॉर्डिंग और उन्हें ब्लैकमेल करने के सबूत मिले हैं. मामले में एक पीड़ित नाबालिकगलड़की ने बताया- केशव ने उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद उसका माइंडवाश करने की कोशिश की. उसको उसके परिवार वालों के प्रति भड़काया. कहा कि मां-बाप तुम्हें कभी खुश नहीं रखेंगे. मुझसे शादी कर लो, रानी बनाकर रखूंगा. तुमको कोई काम भी नहीं करना पड़ेगा. सब कुछ उसे मिलेगा जो वह चाहेगी.