Breaking News

एसपी कार्यालय पहुंचे पीडित ने जिला अस्पताल के डाक्टर विनीत सचान पर लगाये गंभीर आरोप

बांदा। आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर आज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर देकर न्याय की मांग की है। बताते चलें की पीड़ित मोहम्मद हनीफ निवासी केन रोड क्योंटरा बांदा का रहने वाले डायबिटीज का मरीज,बीपी और ब्रिटिंग‌ प्रॉब्लम के मरीज हैं। 22 /02/2025 को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में दिखाने आया था, तो डाक्टर विनीत से कहा कि आक्सीजन लो‌ है, बीपी शुगर गड़बड़ है।
आईसीयू में लेटने‌ के बाद भी उठाकर जबरदस्ती डेंगू वार्ड पहुंचा दिया जहां आक्सीजन मिली नहीं भाप 24 /02/2025 को मैडम ने डिस्चार्ज बना दिया और कहा कि चाचा आप घर जायें। किसी से मैं अपने घर पहुंचा आज लगभग 1 बजे जब मैं ट्रामा सेंटर इमरजेंसी वार्ड पहुंचा तब आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बताया कि उसके चार लड़के आये और कहने लगे वापस जाओ मैंने कहा मुझे आक्सीजन दे दो इसके बाद विनीत सचान खुद उठकर आकर मेरे कपड़े खींचने लगा और मेरे साथ बुरा बर्ताव किया।
इसके बाद मै‌ रिक्शे से न उतरकर सीधा पुलिस अधीक्षक साहब के यहां आया और शिकायत पत्र दी कि पीड़ित की जान माल की सुरक्षा करे ।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *