बांदा। हज यात्रियों को भारत सरकार द्वारा बेहतर सहूलियत और सुविधा प्रदान करने हेतु हज कमेटी ऑफ़ इंडिया (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) देश भर से 506 मास्टर हज ट्रेनरों की मुख्य ट्रेनिंग हज कमेटी आफ इंडिया के मुख्यालय हज हॉउस, मुंबई में सम्पन्न हुई, जिसमें भारत सरकार द्वारा आगामी हज यात्रा 2025 में दी जाने वाली सहूलियत, वैक्सीनेशन व सुविधा के बारे में विस्तृत चर्चा की, साथ ही हज यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए सभी से सुझाव लिए गए, इस क्रम में बाँदा निवासी मास्टर हज ट्रेनर/भाजपा नेता हाजी आरिफ़ खांन को मुख्य ट्रेनिंग में अपने 48, लोकसभा क्षेत्र बांदा/चित्रकूट सहित उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, पेपरो के माध्यम से सूचना की कटिंग सचिव सेन्ट्रल हज कमेटी को दी गई, सभी उत्कर्ष कार्य करने वालो को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, साथ ही जनाब ए•पी• अब्दुल्लाकुट्टी जी अध्यक्ष/चेयरमेन सेन्ट्रल हज कमेटी आफ इंडिया के साथ शिष्टाचार भेंट कर हज यात्रा 2025 के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया, वे उनके सुझाव से बहुत सहमत हुए,
हज मास्टर ट्रेनर हाजी आरिफ खान ने बताया भारत सरकार द्वारा हज यात्रा की बनाई गई नई पॉलिसी बनाई गई है व मुख्यालय द्वारा प्राप्त सभी निर्देशों के बारे में ट्रेनिंग के माध्यम से बताएंगे, जल्द ही वह संबंधित जिलों में अपनी ट्रेनिंग व सेवायें देंगे ।
