प्राइवेट एम्बुलंेस चालको पर चला जिला प्रशासन व परिवाहन का चाबुक

फ़तेहपुर। मानक विहीन तरीके से संचालित की जा रही प्राइवेट एम्बुलेंसो पर जिला प्रशासन व परिवहन विभाग का जोरदार चाबुक चला है।जिला प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस केखिलाफ चलाये जा रहे के अभियान की जद में जो भी आया कोपभाजन का शिकार हुआ। इस दौरान अवैध रूप से संचालित हो रही एम्बुलेंस की फिटनेस समेत कागज़ात एव सुविधाओ की जांच कर सीज करने की कार्रवाई की गई। गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी व एआरटीओ लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में सदर अस्पताल के आस पास खड़ी होने वाली एम्बुलेंस के विरुद्ध अभियान चलाया गया। प्रशासन द्वारा अभियान को बेहद गोपनीय रखा गया और अचानक दल ने सदर अस्पताल के आस पास मरीज़ों के इंतज़ार में खड़ी एम्बुलेंस के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया गया। प्रशासन की कार्रवाई की भनक मिलते ही एम्बुलेंस संचालकों मे भगदड़ मच गई और देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिला प्रशासन के अभियान की जद में जो भी आया कोपभाजन से बच न सका। चालको से एम्बुलेन्सो की फिटनेस ऑक्सीजन एव अन्य सुविधाओं सम्बन्धी कागज़ात मांगे गये। अधूरे दस्तावेज़ एव मानक पूरा न करने वाली लगभग एक दर्जन एम्बुलेन्स पर सीज की कार्रवाई की गई। जिला प्रसासन की सख्ती ऐसी थी कि चालको द्वारा स्टार्ट न होने के बहाने भी काम नही आये और अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठीके निर्देश पर उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह, नगर पालिका परिषद के वाहनों से एम्बुलेन्स को खिंचवाकार लोधी गंज स्थित यार्ड भिजवाया। इस दौरान कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामाशीष यादव, एसएसआई संतोष कुमार यादव, बाकर गंज चैकी प्रभारी प्रवीण यादव, नगर पालिका कर्मी दिलशाद अली आदि रहे। वही एआरटीओ लक्ष्मीकांत ने बताया कि ओवर लोड तीन ट्रैकों का एक धाता में दो विजयीपुर में चालान किया गया।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *