छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ये सड़क हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, ये हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. यहां 100 की स्पीड से दौड़ रही एक इनोवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकारा गई. फिर पलट गई. बाताया जा रहा है ड्राइवर ने चलती इनोवा से गुटखा थूकने के लिए उसका दरवाजा खोला.
इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकाराई और पलट गई. इनोवा पलटने के दौरान उसमें पीछा बैठा युवा कारोबारी बाहर गिर गया, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि इनोवा में आगे बैठे उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों में से एक को अपोलो अस्पताल में भर्ती करया गया है. हादसे में मरने वाले युवा कारोबारी की पहचान जैकी गेही (31) के रूप में हुई है.
मृतक यवक चरभाटा का रहने वाला था. मृतक युवक की कपड़े की दुकान थी. जानकारी के अनुसार, युवक रविवार को पार्टी करने के लिए बार में आया था. फिर लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर उसने चरभाटा के रहने वाले दोस्त आकाश चंदानी को उसे लेने के लिए बताया. इसके बाद आकाश घर के पास खड़े अपने दोस्त पकंज के साथ इनोवा लेकर जैकी को लेने गया. आकाश गाड़ी चला रहा था. पकंज बगल में और जैकी पीछे की सीट पर बैठा था.
नेशनल हाईवे पर गाड़ी की स्पीड 100 से ज्यादा थी. हाईवे पर हाईकोर्ट से पहले गुरुनानक ढाबे के पास आकाश ने गुटखा थूकने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला. तभी गाड़ी कंट्रोल से बाहर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. इसके बाद लगातार तीन बार पलटी खाई. ड्राइवर साइड का दरवाजा तो खुला ही था, जब गाड़ी पलटी तो पीछे का दरवाजा भी खुल गया. इसके बाद सामने से आकाश और पंकज और पीछे से जैकी बाहर गिर गया. जैकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश और पंकज गंभीर रूप से घाल हो गए.