Breaking News

“करवा चौथ पर मचा बवाल: पति संग जश्न मना रही दूसरी पत्नी पर पहली ने किया जानलेवा हमला”

 

उत्तर प्रदेश में फिरोजपुर के थाना गुरु हरसहाय के अधीन आने वाले एक घर में गुंडागर्दी की घटना सामने आई है.परमजीत की पहली पत्नी वीना रानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी दूसरी पत्नी संजना के घर में घुसकर मारपीट की.एसएसपी फिरोज़पुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.दरअसल, करवा चौथ के दिन, जहां सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, वहीं एक महिला पर दूसरी महिला की पिटाई करने के आरोप लगे हैं.

 

 

थाना गुरुहरसहाय निवासी परमजीत सिंह की पहली पत्नी वीना ने गुंडागर्दी करते हुए परमजीत की दूसरी पत्नी संजना के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोप है कि संजना का अपहरण करने की भी कोशिश की गई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने पीड़िता संजना की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, परमजीत के दो विवाह हुए थे. पहली पत्नी से काफी समय पहले किसी कारण से अलग हो गया था. इसके बाद परमजीत ने दूसरी शादी संजना से कर ली. पुलिस को शक है कि पहली पत्नी वीना को इस बात से गुस्सा था, जिसके चलते वह अपने कुछ साथियों के साथ परमजीत के घर पहुंची और वहां मारपीट की.

12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इस दौरान संजना के साथ जमकर पिटाई की गई और उसे अगवा करने की कोशिश भी की गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, जिसके बाद यह साफ हो सकेगा कि इस वारदात के पीछे असली वजह क्या थी और वीना रानी के मन में इतना गुस्सा क्यों था.

About NW-Editor

Check Also

“बरसात में आई बिजली ने बुझा दिया चिराग: हाईटेंशन करंट से एक ही परिवार में तीन मौतें”

  उत्तर प्रदेश के झांसी से रोंगटे खड़े कर देने वाली दुखद घटना सामने आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *